MP Corona: मध्य प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 621 नए केस, अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना (Coronavirus in Madhya Pradesh) की रफ्तार बहुत धीमी हो गई है। पहले के मुकाबले अब नए मामलों में काफी कमी नजर आ रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। यहां अब तक दो लाख 32 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 621 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 857 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 647 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3648 हो गया है। प्रदेश में अब तक दो लाख 32 हजार 390 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 हजार 609 सक्रिय मामले हैं।