RTGS Facility 24X7: आज से सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी आरटीजीएस सुविधा, कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगे बड़ी रकम

 

RTGS Facility 24X7: आज से देशभर में रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी आरटीजीएस (Real Time Gross Settlement System-RTGS) की सुविधा हर रोज 24 घंटे मिलेगी। अब आप घर बैठे किसी भी वक्त बड़ी रकम ट्रांसफर कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस सुविधा को आज से 24×7 के लिए लागू कर दिया है। बता दें कि, पहले यह सर्विस महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर सप्ताह के सभी वर्किंग दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती थी।

RBI ने अक्टूबर में लिया था फैसला
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अक्टूबर में फैसला किया था कि, RTGS सुविधा को सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध कराया जाएगा। अब इस सुविधा के शुरू होने की जानकारी देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने ट्वीट कर कहा, आरटीजीएस 13 दिसंबर मध्यरात्रि 12:30 बजे से चौबीसों घंटे परिचालन में रहेगा। इसे संभव बनाने वाली RBI की टीम, IFTAS और सर्विस पार्टनर्स को बधाई।