BJP General Secretary Kailash Vijayvargiya Security Upgraded: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के काफिले पर हुए हमले के बाद पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विजयवर्गीय को अब Z कैटेगरी सिक्योरिटी के साथ बुलेट प्रूफ कार दी गई है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले ही बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था। काफिले में मौजूद कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर फेंके गए थे जिसमें उन्हें चोट आई थी। इसी हमले के बाद अब सरकार ने विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी है इसके साथ ही उन्हें बुलेट प्रूफ कार दी गई है।