बोर्ड लगाने को लेकर चली थी गोली,एक की हुई थी मौत,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

भोपाल। ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के गांव डोबरा में बोर्ड लगाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ईटखेड़ी पुलिस ने बताया कि 7 अक्टूबर की रात गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई, मौके पर पुलिस स्टाफ पहूँचा, जहां पर पता चला कि दो पक्षों में डोबरा चौराहे पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ है। उक्त घटना पर फरियादी संतोष मीना पिता भागीरथ मीना उम्र 42 साल निवासी ग्राम डोबरा थाना ईंटखेड़ी की रिपोर्ट* पर दूसरे पक्ष के 18 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं झगड़े में चोट से शुभम मीणा की मृत्यु हो जाने से धारा 302ipc का इजाफा किया गया है


दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हुए
झगड़े में दूसरे पक्ष से घायल फरियादी-निर्मल पाल पिता कमलसिंह पाल उम्र 34 साल निवासी ग्राम डोबरा थाना ईंटखेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें प्रथम पक्ष के 08 व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना में प्रथम पक्ष की ओर से कुल 4 लोग घायल हुए थे जिसमें एक कि मृत्यु हो गई है एवं दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हुए है, जिनका ईलाज चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन अपराध विवेचना के दौरान कुल 6 आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही की जा रही है।


6 लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम बद्रीप्रसाद पाल , नरेश पाल,-राजेश पाल, नर्मदा पाल, शुभम पाल, निर्मल पाल है। आपको बता दें कि बुधवार रात ईटखेड़ी के डोबरा गांव में गोली चली थी जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image