उप-चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में 14 IAS अफसरों के तबादले

एमके अग्रवाल-आयुक्त, सहकारी संस्थाएं, मप्र, एमबी ओझा-सचिव, वल्लभ भवन, डॉ. मसूद अख्तर-सचिव, गृह विभाग, जनक कुमार जैन-सचिव, वल्लभव भवन, महेश चंद्र चौधरी- सचिव, वल्लभ भवन, बी.चंद्रशेखर-कमिश्नर, जबलपुर, मुकेश कुमार शुक्ला – कमिश्नर, सागर, आशीष सक्सेना-कमिश्नर, ग्वालियर, संजीव सिंह-आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, शिल्पा गुप्ता- उपसचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सूफिया फारूकी वली-CEO, रोजगार गारंटी परिषद, प्रीति मैथिल-संचालक, कृषि विभाग, गणेश शंकर मिश्रा-उपसचिव, वित्त विभाग और षणमुख प्रिया मिश्रा को CEO, राज्य कौशल विकास बोर्ड सौंपा गया है।