शिव-ज्योति एक्सप्रेस आज पहुंची गुना, 600 करोड़ लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

गुना। मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने वाले है। ऐसे में भाजपा की ओर से चुनावी ‘रण’ में ‘शिव-ज्योति एक्सप्रेस’ अलग अलग क्षेत्रों में चुनाव प्रचार कर रहे है। जिले के बमौरी विधानसभा में आज सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार करने पहुंचे। सीएम शिवराज ने बमौरी विधानसभा में 600 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।


बमोरी में सीएम शिवराज ने अपने बयान में कहा कि प्रदेश की प्रगति व जनता की सेवा ही मेरे जीवन का ध्येय है। कोरोना से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों में भी हमने प्रदेश विकास एवं जनकल्याण के कार्य को रुकने नहीं दिया। गुना के बमोरी विधानसभा में 600 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।