रायसेन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गैरतगंज (सांची) पहुंचे। वे यहां करोड़ों रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित अन्य कई नेता इस आयोजन में विशेष तौर पर मौजूद रहें।
सीएम शिवराज और सिंधिया पहुंचे सांची, विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन