ग्वालियर। कांग्रेस ने अब 24 सीटों पर नामों का ऐलान कर दिया। अब सभी की नजरें ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर टिकी है। दोनों तरफ से जीत के दावे किए जा रहे है। ऐसे में ग्वालियर की 16 सीटों के लिए समन्वयक बनाए गए पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का दावा है कि कांग्रेस के पास सिंधिया जैसा नेता नहीं है जो कांग्रेस की हार की वजह बनेगा और बीजेपी की जीत की।
16 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया
पूर्व मंत्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता को ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटों पर समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है,लिहाजा वे ग्वालियर में डेरा जमाए हुये हैं, उन्होंने बंसल न्यूज़ से विशेष बातचीत में ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटों पर कमल खिलने का दावा किया है।