कोरोना के बीच करीब साढ़े पांच महीने बाद सोमवार सुबह से मेट्रो एक बार फिर पटरी पर दौड़ी। कोरोना से पहले दिल्ली, नोएडा और लखनऊ मेट्रो फुल रहती थीं, लेकिन आज तीनों जगह खाली नजर आईं। गिनती के यात्री बैठे थे, वह भी दूर-दूर। कई कोच में तो एक सीट पर एक ही यात्री बैठा हुआ था। कोरोना के बीच मेट्रो के पहले दिन के सफर पर ग्राउंड रिपोर्ट पढ़िए...
लखनऊ: बिना यात्रियों के ही रवाना हुई पहली ट्रेन
कोरोना की शुरुआत के साथ ही 21 मार्च को लखनऊ में मेट्रो बंद कर दी गई थी। 171 दिन बाद सोमवार को जब पहली मेट्रो मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक चली तो हजरतगंज स्टेशन तक ट्रेन में एक भी यात्री नहीं था। लेकिन, समय बीतने के साथ यात्री आने लगे। ज्यादातर महिलाएं सफर कर रही थीं। उनका कहना था कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मेट्रो ज्यादा सुरक्षित है।