ग्वालियर। उपचुनाव से पहले डबरा में नेताओं के बयानों में तल्खी दिखने लगी है। कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी पर हमला बोला है। सुरेश राजे ने इमरती देवी के पति को लेकर उनसे सवाल किया है। सुरेश राजे ने कहा कि पिछले 11 साल में इमरती देवी की पति के साथ एक भी फोटो नहीं है। इसके साथ ही राजे ने इस बात से भी किनारा किया कि इमरती देवी उनकी रिश्तेदार हैं।
राजनीति में इस तरह की बातें नहीं होनी
सुरेश राजे के के हमले का जवाब इमरती देवी ने मुस्कुराकर जवाब दिया। इमरती देवी ने कहा कि पहले वो अपनी पत्नी के साथ एक फोटो मुझे व्हॉट्सएप करें। इसके बाद इमरती देवी ने सुरेश राजे को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं,लेकिन राजनीति में इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए।