आम आदमी को बड़ी राहत, SC ने 28 सितंबर तक बढ़ाया लोन मोराटोरियम

नई दिल्ली: लोन मोराटोरियम (Lone moratorium) मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने आग लोगों को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने 28 सितंबर तक लोन मोराटोरियम की तारीख बढ़ा दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब इस मामले में 28 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।


SC ने केंद्र सरकार को दिया 2 हफ्ते का समय


फैसला सुनाते वक्त सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार को 2 हफ्ते का वक्त दिया जा रहा है जिससे कि वह एक ठोस फैसला ले सके। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने कहा कि मोराटोरियम पर फैसला लेने के लिए यह केंद्र सरकार (Central Government) और आरबीआई (RBI) को अंतिम मौका दिया जा रहा है।


दरअसल कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) को देखते हुए आरबीआई ने मार्च से तीन महीने के लिए मोराटोरियम सुविधा दी थी। जो 1 मार्च से 31 मई तक के लिए लागू की गई थी। लेकिन कोरोना संक्रमण महामारी के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया, जिसके कारण बाद में आरबीआई ने लोन मोराटोरियम को भी तीन महीनों के लिए और बढ़ाते हुए 31 अगस्त तक के लिए कर दिया था। जो बीते 31 अगस्त को खत्म हो गई है।


ये है मोराटोरियम


किसी प्राकृतिक या अन्य आपदा के कारण कर्ज लेने वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो जाती है तो कर्ज देने वालों की ओर से भुगतान में कुछ समय के लिए मोहलत दी जाती है।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image