18 दिनों में डीजल की कीमतों में आई 2.13 रुपए तक की कमी, जानिये अपने शहर का भाव

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) द्वारा आज फिर डीजल की कीमतों में गिरावट (Diesel price fall) दर्ज की गई है। डीजल की कीमतों में आज 15 पैसे तक की कटौती के बाद अब डीजल 71.43 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच गया है। वहीं पेट्रोल के दाम में बदलाव नहीं होने के कारण वह 81.14 रुपए प्रति लीटर है।


डीजल के कीमतों में एक दिन पहले रविवार को भी 23-25 पैसे तक की कटौती हुई थी। बीते 3 सितंबर से डीजल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। इस माह के शुरुआत से अब तक डीजल की कीमतों में 2.13 रुपये तक की कमी आई है। वहीं पेट्रोल के दाम पिछले तीनों दिनों से लगातार स्थिर हैं।


अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग घटी


दरअसल कोरोना वायरस के चलते अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में काफी कमी आई है। ऐसे में दोनों इधनों की कीमतों में गिरावट जारी है। सितंबर महीने में कच्चे तेल की की मांग में पिछले 4 महीने में सबसे कम मांग है।


भोपाल में पेट्रोल-डीजल के दाम


एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal Diesel price) में भी पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कल की तरह आज भी पेट्रोल के दाम 88.84 रुपये प्रतिलीटर है। लेकिन डीजल में 15 पैसे की गिरावट के बाद आज डीजल 79.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


दिल्ली में आज 21 सितंबर को पेट्रोल के दाम में बिना किसी बदलाव के 81.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल के दामों में एक बार फिर 14-15 पैसे की कटौती के बाद आज 71.43 रुपए प्रति लीटर हो गया हैं।