वेतन बढ़ाने के लिए पुलिसकर्मियों ने बाबा महाकाल से लगाई अर्जी! पत्र वायरल

भोपाल। मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे 1900 से 2400 करने के लिए अब उज्जैन स्थित बाबा महाकाल से लगाई अर्जी लगाई गई है। पुलिसकर्मियों का वेतन बढ़ाने को लेकर किसने अर्जी लगाई है इसकी जानकारी नहीं हो पाई है,लेकिन अर्जी वाला पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा गया कि देवों के देव महादेव तीन लोक के स्वामी महाकाल राजा से हाथ जोडकर नतमस्तक प्रणाम कर प्रार्थना हैं कि हमारी सुरक्षा में 24 घंटे मुस्तैद रहने वाली मध्यप्रदेश पुलिस के जवानों की कई वर्षों से लंबित पडी मागों पर बाबा महांकाल आपसे प्रार्थना करते कि हमारे पुलिसकर्मी दूसरे शासकीय कर्मचारियों की तरह घरना, भूखहडताल आदि नहीं कर सकते क्योंकि वे अनुशासन में बंधे होते है।


कोई सुध नहीं ले रहा
हमारे जवानों के ऊपर हमारी सुरक्षा का जिम्मा होता है और हमारे पुलिसकर्मियों द्वारा किसी तरह की अनुशासन हीनता आज तक नहीं कि लेकिन इसके बावजूद हमारे पुलिसकमियों की कोई नहीं सुनता हैं। हमारे कई जवान आत्म हत्या कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।


मांगों को पूरा करवाने की कृपा करें
बाबा महाकाल अब हमारे पुलिसकर्मी करें भी तो क्या करें जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती हैं। बाबा महाकाल आप से प्रार्थना है कि इन मांगों को लेकर आप जिम्मदारों को अहसास करवायें कि पुलिस कर्मी भी इसान हैं और कष्ट दायक जीवन जी रहे हैं। बाबा महाँकाल हमारे पुलिसकर्मियों की इन मांगों को पूरा करवाने की कृपा करें। अतः बाबा महाकाल से हाथ जोडकर निवेदन है कि आप हमारे पुलिसकर्मियों की सभी मांगों पर जल्द ही निराकरण करवाने का कष्ट करें।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image