संजय राउत फिर विवादों में:शिवसेना नेता ने कहा- डॉक्टर्स से ज्यादा कंपाउंडर पर भरोसा, नाराज डॉक्टर्स ने सीएम से शिकायत की तो यू-टर्न ले लिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके पिता को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत फिर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने डॉक्टरों के खिलाफ टिप्पणी की। इसे महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने अपमानजनक बताते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है।


डॉक्टरों के लिए राउत ने कही थी यह बात
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजे पत्र में एमएआरडी ने पूछा है कि क्या संजय राउत के बयान से वे (उद्धव) भी इत्तेफाक रखते हैं। संजय राउत ने कहा था, ‘‘कभी डॉक्टर के पास नहीं जाता, क्योंकि वे कुछ नहीं जानते। जब भी मुझे जरूरत होती है, मैं एक कंपाउंडर से दवा लेता हूं।’’