भोपाल: राज्यसभा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश या अन्य कारणों से किसानों के फसल नुकसान की पूरी भरपाई सरकार करेगी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा ‘प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और अन्य कारणों से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब होने से चिंतित हूं। हमारे अन्नदाताओं को आश्वस्त करना चाहता हूं, प्रदेश में किसान हितेषी सरकार बैठी है, जो क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान का सर्वे करवाकर हमारे अन्नदाताओं के हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।