नंदोत्सव के दौरान मदनमोहन सरकार के दरबार में फूलों का बंगला सजाया गया। जिसमें कोलकाता से आए जरवेरा तथा गेंदा और नासिक से आए गुलाब के फूलों से ठाकुर जी के दरबार को सजाया गया था। फूलों के इस बंगले को तैयार करने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा भोपाल के लोगों को बुलाया गया था। सेवक नवनीत महाराज के सानिध्य में मध्य रात्रि में कन्हैया की आरती के बाद बंगले की सजावट शुरू हुई और करीब 10 घंटे की मेहनत के बाद बंगला तैयार हो गया। इस बार महंगे फूल मिले।
मंदिर प्रबंधन समिति:कोलकाता के जरवेरा, गेंदा और नासिक से गुलाब से सजा बंगला, हर साल की तुलना में दोगुनी कीमत पर मिले फूल