लीडरशिप से नाराजगी?:कांग्रेस से निलंबित नेता का दावा- नेतृत्व में बदलाव के लिए 100 नेताओं की सोनिया को चिट्ठी

कांग्रेस से निलंबित नेता संजय झा ने सोमवार को पार्टी में नेतृत्व को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के करीब 100 नेताओं ने सोनिया गांधी को लीडरशिप बदलने के लिए चिट्ठी लिखी है। हालांकि, झा के दावों को पार्टी ने सिरे से नकार दिया। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फेसबुक-भाजपा लिंक से ध्यान हटाने के लिए ऐसे दावे किए जा रहे हैं।