कालाबाजारी पर सख्ती:मुख्यमंत्री शिवराज ने कलेक्टर और एसपी को हिदायत दी; बोले- कालाबाजारी और खाद्य पदार्थों में मिलावट बर्दाश्त नहीं करूंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को यूरिया, राशन में कालाबाजारी और खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी को बंद करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी को चेताते हुए कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।


मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी में पहले हुई एफआईआर और कर्मचारियों अधिकारियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि कब कितने अधिकारी-कर्मचारी सस्पेंड हुए और कितने लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसकी पूरी जानकारी मुझे भेजें, इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले डीलर पर कड़ा से कड़ा एक्शन लें। सीएम ने कहा कि मैं इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहा हूं। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


सीएम ने अधिकारियों को धाराएं बताई और कार्रवाई करने को कहा


राशन और खाद्य में कालाबाज़ारी शून्य होनी चाहिए। जो कालाबाजारी कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जिससे लोगों को परेशानी नहीं आए। सीएम शिवराज ने अधिकारियों को धाराएं बताकर कहा कि कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ इन धाराओं पर कार्रवाई करें। अपराधियों पर मुक़दमे और वाहन राजसात किए जाएं। सीएम ने बैठक में ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को भी बुलाया था।


कालाबाजारी रोकने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करें: सीएम
भविष्य के लिए खाद्य की एडवांस व्यवस्था करने के लिए काम करें। हमने सिस्टम ठीक कर दिया था। खाद्य की कालाबाजारी समाप्त हो गई थी। लेकिन अब फिर से यही हो रहा है। इसे रोकने के लिए तकनीक का उपयोग करें।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image