ज्योतिरादित्य सिंधिया कैलाश विजयवर्गीय से करेंगे मुलाकात, जानें वजह

 


 


 

 




 


भोपाल: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) 17 अगस्त को इंदौर-उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। एमपी में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सिंधिया का यह दौरा खासा अहम माना जा रहा हसिंधिया अपने दौरे के दौरान इंदौर में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय(Kailash Vijayvargiya), सुमित्रा महाजन समेत कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे। सिंधिया की इस मुलाकात के कई सियासी मायने है। 


 


क्या है मुलाकात के मायने ?


मालवा- निमाड़ की 7 सीटें है जिनपर उपचुनाव होना है। इनमें बदनावर और सांवेर सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए बेहद अहम है। 


 


इन दोनों सीटों के साथ बाकी सीटों का प्रभार भी कैलाश विजयवर्गीय के पास है।  खासतौर पर सांवेर को जीतना ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि उनके खास तुलसी सिलावट यहां से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार होंगे। 





Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image