हैदराबाद में ऑनलाइन फ्रॉड:1100 करोड़ के ऑनलाइन गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश, चीनी नागरिक समेत चार गिरफ्तार


  • पुलिस ने ऑनलाइन गैम्बलिंग मामले में इन चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया

  • पुलिस ने बताया कि रैकेट का सरगना कई कंपनियां बनाकर इस काम को अंजाम दे रहा था








हैदराबाद में 1100 करोड़ रुपए के ऑनलाइन गैम्बलिंग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में एक चीनी नागरिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन्हें बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया और गुरुवार शाम को हैदराबाद लेकर आई।


इस रैकेट को चीन कंपनी चला रही थी। दरअसल, इस हफ्ते इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कुछ चीनी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर मनी लॉन्ड्रिंग का पर्दाफाश किया था। ये छापे गुड़गांव, दिल्ली और नोएडा के कई ठिकानों पर मारे गए थे।


तीन भारतीय ई-वॉलेट कंपनी डूकीपे के डॉयरेक्टर्स हैं




  • पुलिस ने चीनी नागरिक याहो हाओ को गिरफ्तार किया है। यह Linkyun ऐप का साउथ ईस्ट एशिया का ऑपरेशन हेड है। इसके तीन साथी धीरज सरकार, अंकित कपूर और नीरज तुली दिल्ली ई-वॉलेट कंपनी डूकीपे के डायरेक्टर्स हैं।

  • ऑनलाइन गैम्बलिंग चायनीज की गेमिंग कंपनी 'बीजिंग टी पावर कंपनी' के जरिए की जा रही थी। इसके लिए अलग-अलग कंपनियां बनाई गई थीं। पुलिस ने अभी तक 1100 करोड़ के ट्रांजैक्शन का खुलासा किया है। इसमें ज्यादातर ट्रांजैक्शन लॉकडाउन के दौरान किए गए।