भारत में मिलता है दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल डेटा, इसके बाद इन देशों का नाम

दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डेटा भारत में है। यह बात वर्ल्ड मोबाइल डेटा प्राइसिंग रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1जीबी मोबाइल डेटा पैकेज अधिकांश देशों की तुलना में काफी सस्ता है। इसके बाद इजरायल, किर्गिस्तान, इटली और यूक्रेन हैं।


रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आबादी सबसे युवा है। यहां के युवा टेक्नोलॉजी से समृद्ध हैं। भारत का सुपरफोन मार्केट काफी वाइब्रेंट है। इसमें नई तकनीक को समाहित करने की क्षमता है। बाजार में प्रतिस्पर्द्धा है। इन सबके बावजूद डेटा भी बेहद सस्ता है। भारत में 1 जीबी डाटा की औसत कीमत 0.09 डॉलर है। इजरायल में 1 जीबी डाटा की औसत कीमत 0.11 डॉलर, किर्गिस्तान में 0.21 डॉलर, इटली और यूक्रेन में क्रमश: 0.43 डॉलर और 0.46 डॉलर है। इन देशों में फाइबर ब्रांड इंफ्रास्ट्रक्चर (इटली, भारत, यूक्रेन और इजरायल की तुलना में) काफी बेहतर है। सबसे महंगा मोबाइल डेटा सेंट हेलेना में है। यहां भारत से 583 गुना मोबाइल डेटा महंगा है।