अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव:डेमोक्रेट्स की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना को प्रेस सेक्रेटरी बनाया, वे पहले भी दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए काम कर चुकी हैं

डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने भारतवंशी सबरीना सिंह को अपना प्रेस सेक्रेटरी बनाया है। इससे पहले सबरीना दो प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट के लिए यह जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। उन्होंने न्यूजर्सी के सीनेटर कोरी बुकर और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर माइक ब्लूमबर्ग की कैंपेनिंग के दौरान प्रेस सेक्रेटरी की भूमिका निभाई थी। सबरीना अमेरिका में किसी भी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार की प्रेस सेक्रेटरी बनने वाली पहली भारतीय अमेरिकी हैं।


प्रेस सेक्रेटरी चुने जाने पर सबरीना ने कहा- मैं कमला हैरिस से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। काम में जुटने और उन्हें नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव जिताने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।


सबरीना के दादा ने नस्लीय भेदभाव के खिलाफ मुहिम चलाई थी


सबरीना लॉस एंजिल्स की रहने वाली है और डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। वे अमेरिका में नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन इंडियन लीग ऑफ अमेरिका (आईएलए) बनाने वाले सरदार जेजे सिंह की पोती हैं। 1940 में जेजे सिंह ने अपने ग्रुप के साथ अमेरिका में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ एक आंदोलन चलाया था। तब राष्ट्रपति रहे हैरी ट्रूमेन ने 2 जुलाई 1946 को एक कानून पर दस्तखत किए। इसी कानून के तहत अमेरिका में हर साल 100 भारतीयों के इमिग्रेशन को अनुमति मिली।


हैरिस 12 अगस्त को चुनीं गईं थी उप राष्ट्रपति उम्मीदवार


डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बिडेन ने 12 अगस्त को भारतीय मूल की कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार चुना था। हैरिस अभी सीनेट की सदस्य हैं। वे कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं। अमेरिका के इतिहास में अब तक सिर्फ दो बार कोई महिला उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनी है। 1984 में डेमोक्रेट गेराल्डिन फेरारो और 2008 में रिपब्लिकन सारा पालिन को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया था। दोनों को हार मिली थी।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image