पेट्रोल की होम डिलीवरी, पेट्रोलियम मंत्री ने दिए ये संकेत

बहुत जल्द केंद्र सरकार तेल कंपनियों को पेट्रोल और सीएनजी की होम डिलीवरी के लिए हरी झंडी दे सकती है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसके संकेत दिए हैं। लॉकडाउन की वजह से देशभर में लगे प्रतिबंध को देखते हुए सरकार ऐसा कदम उठा सकती है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि डीजल की तरह सरकार पेट्रोल और सीएनजी की होम डिलीवरी को भी बढ़ावा देना चाहती है। दो साल पहले ही देश की सबसे बड़ी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कई शहरों में मोबाइल डिस्पेंसर्स के जरिये डीजल की होम डिलीवरी शुरू कर चुकी है। भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है। लेकिन लॉकडाउन की वजह डिमांड में जबरदस्त गिरावट आई है। अप्रैल महीने में देशभर में ईंधन की मांग में 70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।