मुख्यमंत्रीजी ने मजदूरो के लिये रोजगार सेतु अभियान चलाया है

प्रदेश में मुख्यमंत्रीजी ने मजदूरो के लिये रोजगार सेतु अभियान चलाया है ऐसे ही युवाओ के लिये भी रोजगार सेतु का अभियान चलाना चाहिये आज कितने साल हो गए प्रदेश के युवा बाहर पढ़ाई डिग्री रोजगार के लिये प्रदेश के बाहर जाते है उनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नही होती जो माता पिता बाहर भेजते है लेकिन बाद में उनको दुख होता है इसलिये मुख्यमंत्रीजी को प्रदेश के युवाओ पर विशेष ध्यान देना चाहिए सड़को की दुर्दशा से हादसे हो रहे है पानी की कमी से  लोग परेशान होते है ऐसे इलाके है जहां जल कितने साल में भी नही पहुँचा है अब इस पर ध्यान देना चाहिये ऐसे गाँव जहाँ नदी पार करके बच्चे पढ़ने जाते है वहा कोई साधन नही है वहा भी कदम उठाना चाहिए मुख्यमंन्त्री सभी मंत्री की ज़िम्मेदारी होती है जनता की सुरक्षा का ध्यान रखना उनके हितके में निर्णय लेना।