मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर, 2 जून को हो सकता मंत्रिमंडल विस्तार

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार(Cabinet expansion) को लेकर कवायद तेज हो गई है। कयास लगाए जा रहे है कि 2 जून तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। 22 से 24 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। वहीं 8 राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। बताया जा रहा कि सीएम शिवराज सिंह 1 जून को दिल्ली जाएंगे यहां मंत्रिमंडल को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे। हाईकमान के फैसले के बाद 2 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।


मंत्रिमंडल के संभावित बड़े चेहरे


 


ग्वालियर-चंबल अंचल कोटा


इमरती देवी, पूर्व मंत्री


प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व मंत्री


महेंद्र सिसौदिया, पूर्व मंत्री


एंदल सिंह कंसाना, पूर्व विधायक


यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री


अरविंद भदौरिया, विधायक, बीजेपी


 


बुंदेलखंड अंचल


गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री


भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री


हरिशंकर खटीक, पूर्व मंत्री


 


विंध्य अंचल


बिसाहूलाल, पूर्व विधायक


राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मंत्री


गिरीश गौतम, वरिष्ठ विधायक


केदारनाथ शुक्ला,वरिष्ठ विधायक


नागेंद्र सिंह नागौद, वरिष्ठ विधायक


 


महाकौशल अंचल


अजय विश्नोई, पूर्व मंत्री


गौरीशंकर बिसेन, पूर्व मंत्री


जालम सिंह पटेल, पूर्व मंत्री


 


मध्य अंचल


प्रभुराम चौधरी, पूर्व मंत्री


रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री


सीतासरन शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, विधानसभा


विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री


 


मालवा-निमाड़ अंचल


राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व विधायक


हरदीप डंग, पूर्व विधायक


विजय शाह, पूर्व मंत्री


रमेश मेंदौला, विधायक, बीजेपी


ऊषा ठाकुर, विधायक, बीजेपी


मोहन यादव, विधायक, बीजेपी


प्रेम सिंह पटेल, विधयाक, बीजेपी


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image