लॉक डाउन ने मौसम में परिवर्तन किया गर्मी नही पड़ी जो प्रदुषण के कारण लू चलती थी

लॉक डाउन ने मौसम में परिवर्तन किया गर्मी नही पड़ी जो प्रदुषण के कारण लू चलती थी इस बार प्रकति ने वही पुराना मौसम दिया जो पहले भारत मे होता था समय से पहले मानसून परिवर्तन ठंडा मौसम गर्मी में यही है प्रकति का रूप सरकार हफ्ते महीने में 2 या एक दिन लॉक डाउन करे तो मौसम के साथ धरती वन्य प्राणी पृथ्वी सब सुंदर दिखेगी
समुद्र नदी तालाबो के किनारे मकान बिल्डिंग अतिक्रमण छोटे मकान नही होने चाहिये क्योंकि तूफान सभी को बहा ले जाता है बाढ़ नदियों में उफान मारती है वह भी नही छोड़ती चाहे तालाब क्यो ना हो  किसी भी सरकार को नदी समुद्र के किनारे रहने की अनुमति नही देनी चाहिये इनके किनारे निर्मण कार्यो पर रोक लगानी चाहिए थी समुद्र के किनारे 100 फिट तक से ज्यादा दूरी होनी चाहिये तूफान दस्तक देकर नही आता अचानक आता है सब बहाकर ले जाता है छोड़ता किसी को नही लहरे इतनी ऊंचाई पर होती है बड़ी बड़ी इमारत को बहा ले जाती है।