दिग्विजय सिंह ने किया बीएसपी विधायक से संपर्क, विधायक ने कहा...
19 जून को मध्यप्रदेश की तीन सीटों पर राज्यसभा चुनाव होना है ऐसे में राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों ने अपने मतदाताओं यानी विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है, कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने भिंड से बीएसपी के विधायक संजीव कुशवाह से फोन पर संपर्क कर समर्थन मांगा है, हालांकि संजीव कुशवाह का कहना है कि परिस्थितियां देखकर ही वो फैसला लेंगे। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश शुक्ला से किसी ने संपर्क नहीं किया लेकिन वो भी हालातों को देखकर फैसला लेंगे। हालांकि दोनों ने कहा कि फिलहाल उनका समर्थन बीजेपी सरकार को है।