बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद CM कल करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के बाद सीएम भूपेश बघेल कल नए कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम 28 कलेक्टरों से कोरोना समेत कई मुद्दों पर  चर्चा करेंगे। इसके लिए सीएम सचिवालय ने 23 सूत्रीय एजेंडा तैयार किया है। जिसमें नरवा-गरूवा, लोक सेवा गारंटी, अंग्रेजी मीडियम स्कूल, हाॅट बाजार क्लीनिक, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, वनोपज, धान की बजाए अन्य फसल उत्पादन, ग्रामीण और भूमिहीन मजदूरों को चिन्हांकन, गरीबों और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड, राशन कार्ड आदि मुख्य हैं। इसके अलावा जिले की स्थिति से जुड़े प्वाइंट तैयार किए जा रहे हैं। जिस बारे सीएम कलेक्टरों से सवाल-जवाब कर सकते हैं।