मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश से होकर अन्य राज्यों में पैदल जा रहे श्रमिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के निर्देश दिए है।सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए जिलेभर के कलेक्टर्स से बातचीत करते हुए कहा है कि अन्य प्रांतों से प्रदेश के जिलों में पहुंचे पदयात्री श्रमिकों के लिये भोजन और रहने की व्यवस्था कर आगे की यात्रा के लिये उन्हें वाहन उपलब्ध करवाए जाए। सीएम ने सभी राजनीतिक दलों से भी सहयोग करने की अपील की है। वहीं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि जिलों के मध्य समन्वय बढ़ाकर श्रमिकों के परिवहन की व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।