शराब की दुकानें सरकार खोले क्योकि उसमे फायदा है मंदिर बन्द करे क्योकि वहां उसे कोई फायदा नही मिलता है

शराब की दुकानें सरकार खोले क्योकि उसमे फायदा है मंदिर बन्द करे क्योकि वहां उसे कोई फायदा नही मिलता है जो ईश्वर से माँगता है उसी को पिंजड़े में कैद किया जाता है सरकार का कौन सा न्याय है मंदिर बंद करो मादक की दुकानें खोलो मंदिर जाने से बीमारी दूर होती है मादक द्रव्य की दुकान खोलने से संक्रमण वायरस फैलता है इतना ज्ञान किसी भी सरकार को नही था जो विदेशो में हालत हुई उससे भी सबक नही लिया।



 विदेश में रह रहे हर भारतीय को बुलाने के लिए सरकार कदम उठा रही है तब कहा थी आज़ादी के बाद सरकार जब इनको भारत छोड़ कर विदेश में जाना पड़ा युवा पढ़ाई के लिये बाहर गए यदि आज हमारे युवाओ को भारत मे रोजगार मिलता तो भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत होती यदि हर प्रदेश राज्य सरकार अपनी अपनी जनता की फिक्र करती रोजगार देती तो हर युवा नोकरी के लिये हर प्रदेश और राज्य में नही जाता अपने माता पिता को छोड़कर गलती हर सरकार की रही भविष्य की चिंता नही करी इसलिये आज वर्तमान में स्थिति खराब हुई सता में जनता बिठाती है जिम्मेदारी के साथ काम जनता के लिये सरकार को करना चाहिये उनकी समस्या का समाधान ।


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image