शराब की दुकानें सरकार खोले क्योकि उसमे फायदा है मंदिर बन्द करे क्योकि वहां उसे कोई फायदा नही मिलता है

शराब की दुकानें सरकार खोले क्योकि उसमे फायदा है मंदिर बन्द करे क्योकि वहां उसे कोई फायदा नही मिलता है जो ईश्वर से माँगता है उसी को पिंजड़े में कैद किया जाता है सरकार का कौन सा न्याय है मंदिर बंद करो मादक की दुकानें खोलो मंदिर जाने से बीमारी दूर होती है मादक द्रव्य की दुकान खोलने से संक्रमण वायरस फैलता है इतना ज्ञान किसी भी सरकार को नही था जो विदेशो में हालत हुई उससे भी सबक नही लिया।



 विदेश में रह रहे हर भारतीय को बुलाने के लिए सरकार कदम उठा रही है तब कहा थी आज़ादी के बाद सरकार जब इनको भारत छोड़ कर विदेश में जाना पड़ा युवा पढ़ाई के लिये बाहर गए यदि आज हमारे युवाओ को भारत मे रोजगार मिलता तो भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत होती यदि हर प्रदेश राज्य सरकार अपनी अपनी जनता की फिक्र करती रोजगार देती तो हर युवा नोकरी के लिये हर प्रदेश और राज्य में नही जाता अपने माता पिता को छोड़कर गलती हर सरकार की रही भविष्य की चिंता नही करी इसलिये आज वर्तमान में स्थिति खराब हुई सता में जनता बिठाती है जिम्मेदारी के साथ काम जनता के लिये सरकार को करना चाहिये उनकी समस्या का समाधान ।