बीजेपी के सदस्यता शपथ कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह ने मंत्री तुलसी सिलावट से चुनाव लड़कर जीतने की बात कही उन्होंने कहा कि आप ही तुलसी सिलावट, आप ही बीजेपी , आप ही शिवराज सिंह चौहान और आप ही ज्योतिरादित्य सिंधिया है। बस आपको ही यह चुनाव लड़ना है और जीतना है, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के नेतृत्व में सांवेर के 200 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा - आप ही शिवराज, आप ही सिंधिया