सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए 1.20 करोड़ रुपए

कोरोना महामारी से लड़ने में भूपेश सरकार(Bhupesh Government) की रणनीति बहुत कारगर साबित हो रही है। यही कारण है कि प्रदेश में अब तक कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। और ज्यादातर मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। अब इसी तरफ आगे बढ़ते हुए सीएम भूपेश बघेल ने जिलों को 1.20 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। ये राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से जारी की गई है। ताकि जिले स्तर पर ही कोरोना को मात दी जा सके। जिसमें रायपुर जिले के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। बता दें छत्तीसगढ़ में जिलों को अब तक कुल 10 करोड़ 40 लाख रुपये की राशि जारी की जा चुकी है ।