रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव(TS Singhdev) ने कोरोना को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीएस सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना एकाएक खत्म नहीं हो सकता है। सभी को अपनी जीवनशैली में बड़ा बदलाव करना होगा। अभी हमें कोरोना से निजात नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि, सब को यह समझना होगा कि अभी इसके साथ ही रहना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पीएम से इस पर चर्चा हुई है। फिलहाल लॉकडाउन ही कोरोना का विकल्प नजर आता है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि, आज रात तक लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है। सभी राज्यों से पीएम ने चर्चा की है, इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।