रायपुर में दुकानों का ऑड-ईवन फॉर्मूला

दुकानों का समय तय


सब्जी, फल. डेयरी, पनीर की दुकान सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुलेगी


दूध की दुकान हर दिन दो वक्त खुलेगी, सुबह 6 बजे से 12 बजे तक और शाम को 4 बजे से 6 बजे तक


मटन मुर्गा, मछली और अंडे की दुकान सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुलेगी


अस्पताल और मेडिकल दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी


पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खुले रहेंगे


शहर के बाहर पेट्रोल पंप 24 घंटे खुले रहेंगे


थोक सब्जी बाजार डुमरतराई, रावणभाठा और अनाज मंडी सुबह 5 बजे से 11 बजे तक खुलेंगे


पानी और वाटर कैन की सप्लाई सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी


गैस एजेंसी और पीडीएस सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे


 


दुकानों का दिन भी तय


मिठाई और बेकरी- हफ्ते में पांच दिन, शनिवार रविवार बंद, सुबह 9 बजे से 3 बजे तक


किराना स्टोर- सोम, बुध, शुक्र


हार्डवेयर, पेंट, सेनेटरी, मार्बल, टाइल्स, सीमेंट, लोहा, जूता, कपड़ा- सोमवार और गुरुवार


इलेक्ट्रिकल, चश्मा, स्टेशनरी, कूलर, पंखा और वाटर फिल्टर- मंगलवार और शुक्रवार