राज्यपाल ने ई-पास की समस्या दूर करने सीएस मंडल को दिए निर्देश

रायपुर. राज्य में ई-पास बनाने में लोगों को हो रही दिक्कतें राजभवन तक पहुंची हैं। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव आरपी मंडल से फोन पर बात की। उन्होंने राज्य की सीमा पर आवाजाही तथा ई-पास संबंधी समस्या को दूर करने कहा। राज्यपाल ने कहा है कि इस समय बड़ी संख्या में दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ के श्रमिक विभिन्न साधनों से आ रहे हैं, पर यह ज्ञात हुआ है कि उन्हें सीमा पर रोका जा रहा है, चूंकि वे दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ की सीमा तक पहुंच चुके हैं उन्हें रोका जाना उचित नहीं है। ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें कोई परेशानी न हो।