प्रदेश में टिड्डी दल का आतंक लगातार बढ़ रहा है। कई जिलों में फसलों को तबाह करने के बाद टिड्डी दल सतना के नागौद पहुंच गया है। अमरपाटन के धतुआ और सनेही में टिड्डी दल ने डेरा जमाया है। ग्रामीण दहशत में हैं वहीं कृषि विभाग का अमला टिड्डी दल का पीछा करते हुए गांव पहुंच गया है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। टिड्डी दल ने कई पेड़ों को तबाह कर दिया है। सब्जी की फसल को बर्बाद कर दिया है। साथ ही आम के पेड़ों को काफी नुकसान पहुंचाया है। कृषि विभाग भी तरह से मुस्तैद है औऱ टिड्डी दल को खत्म करने की कोशिश में जुटा है। ताकि ये टिड्डी दल आगे ना जा सके।