मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद ये साफ हो गया है कि अब जल्द ही वे अपनी टीम में नए चेहरों को शामिल करने वाले हैं। कैबिनेट विस्तार का टलना बड़ा कारण लॉकडाउन तो है । जो समय आगे बढ़ रहा है उसमें ऐसा लगता है कि बीजेपी और मुख्यमंत्री शिवराज के सामने चेहरों के चयन का संकट भी हो सकता है और हर सरकार में ऐसी स्थिति बनती है। कई दावेदार होते हैं। कई तरह का दवाब होता है। कई तरह के समीकरण होते हैं जिनका संतुलन जरूरी है और वर्तमान सरकार में तो इसके अलावा भी कई पेंच हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद बीजेपी में अंदरखाने परिस्थितियां थोड़ी पेचीदा तो हुई हैं। हालांकि बीजेपी इसे हैंडल करने में माहिर है।
मंत्रिमंडल विस्तार और चयन की चुनौती 28 May 2020