महान लोग इस संसार मे जन्म।लिया बिना किसी सवार्थ के पूरे विश्व को ज्ञान दिया

महान लोग इस संसार मे जन्म।लिया बिना किसी सवार्थ के पूरे विश्व को ज्ञान दिया अपनी बुद्धि ज्ञान कलम की ताकत से चाणक्य  अपनी बुद्धि ज्ञान से महान कहलाए सवामी विवेकान्द ने अपने ज्ञान का प्रकाश चारो तरह फैलाया कलम की ताकत से अपने सवार्थ और महान बनने के लिये नही भविष्य के लिये पूरे विश्व को ज्ञान दिया अपनी कलम से ज्ञान बरसाया तभी वह महान कहलाए इतने महापुरुष वैज्ञानिक नही हर विषयो पर खोज की अपने ज्ञान बुद्धि से जनता सरकार चुनती है वही सता में बिठाती है सरकार का दायित्त्व होता है जनता के हितों की रक्षा करना जनता में बहुत ताकत होती है जनता सरकार को ईमानदारी कर्म मेहनत समर्पण विकास हितों का ध्यान सुरक्षा सभी के लिये सरकार को सत्ता में बिठाती है अपने सवार्थ के।लिये नही देश के वर्तमान भविष्य के लिये वह सरकार को बार बार सचेत करती है अच्छा क्या है बुरा क्या है जनता ही भविष्य तय करती है सरकार की ईमानदारी से ही जनता उस पर विश्वास करती है इसलिये जनता बड़ी होती है वह अपना अधिकार कर्तव्य का बोध सरकार को कराती है क्योंकि जनता निडर है ।