पीएम मोदी ने लॉकडाउन 4.0 का जिक्र किया है, ये नए स्वरूप में होगा साथ ही मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम ने 15 मई तक राज्यों से ब्लू प्रिंट मांगा है। इसी को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने जिलों के कलेक्टरों से सुझाव मांगे है। कलेक्टरों को 13 मई तक ये सुझाव देना है, साथ ही लोगों से भी सुझाव मांगे गए है। 77777 लोग अपने सुझाव mp.mygov.in पर अधिकतम 200 शब्दों में लिखकर 13 मई शाम 4 बजे तक भेज सकते है। सुझाव के साथ नाम, मोबाइल नंबर, शहर जिला और व्यवसाय का भी जिक्र करना है। जिन क्षेत्रों में लॉकडाउन खोला जा सकता है उसका विकल्प भी दिया है। जैसे उद्योग, कृषि, सार्वजनिक परिवहन, वित्तीय संस्थाएं, राष्ट्रीय उद्यान, खेल और मनोरंजन स्थल।