दोनों विभागों ने कोल कारोबारी के 8 ठिकानों पर छापा मारा है। आपकों बता दें कार्रवाई में करीब 50 अफसरों की टीम शामिल है। कोयला खरीदी और ITC लिए जाने में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद ये छापामार कार्रवाई की गई है।खनिज विभाग और स्टेट GST विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, खरसिया और कोरबा में कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोल खरीदी बिक्री के अहम दस्तावेज औऱ कंप्यूटर जब्त किए गए हैं।
लाखों की टैक्स चोरी का मामला: कोल कारोबारी के 8 ठिकानों पर छापा