30 मई को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो रहा है, कोरोना संक्रमण की चुनौतियों और लॉकडाउन के चलते बीजेपी सरकार के एक साल पूरे होने पर पूरे देश में डिजिटल तरीके से अभियान चलाएगी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी कर सकते है, वर्चुअल रैली का भी आयोजन करने की तैयारी है, 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने 30 मई को दूसरी बार देश की बागडोर संभाली थी।
एक साल पूरे होने पर बीजेपी मनाएगी डिजिटल जश्न