बिहार 10वीं बोर्ड के टॉपर हिमांशु की कहानी, पिता के साथ सब्जी बेचता होनहार, फिर भी 14 घंटे करता पढ़ाई
• Patrakar Sudhir Mishra
बिहार 10वीं बोर्ड के टॉपर हिमांशु की कहानी, पिता के साथ सब्जी बेचता होनहार, फिर भी 14 घंटे करता पढ़ाई
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट (bihar matric result 2020) जारी कर दिया है। रोहतास के नटवार के जनता हाईस्कूल के हिमांशु राज टॉपर (Bihar board topper Himanshu raj) बने हैं। रोहतास के हिमांशु राज बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के टॉपर बने हैं। हिमांशु ने 96.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें 481 नंबर मिले हैं।