भोपाल नगर निगम सीमा के भीतर

भोपाल नगर निगम सीमा के भीतर बुधवार से चुनिंदा बाजारों को खोलने का प्रस्ताव तैयार हुआ है, इसके मुताबिक शहर के बाजार तीन क्लस्टर में बंटेंगे। हर क्लस्टर की दुकानें सप्ताह में दो दिन खुल सकती हैं, ये प्रस्ताव सोमवार को कलेक्टर, व्यापारियों और पुलिस प्रशासन की बैठक में तैयार हुआ है। इस पर अंतिम फैसला आज हो सकता है, इसमें सुझाव आया कि इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़ा, किराना, मिठाई, ऑटो मोबाइल सहित दूसरे बाजारों को तीन क्लस्टर में बांटकर बाजार खोले जाएं। बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेदारी व्यापारियों को दी जाए।