देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3400 के पास हो गई है। इंदौर के बाद भोपाल कोरोना की चपेट में है, आंकड़ा 725 पर पहुंच गया है और भोपाल का जहांगीराबाद अब प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। जहांगीराबाद में अब तक 165 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके पहले इंदौर का खजराना इलाका प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट था । जहां मरीजों की संख्या 164 है। जो अब दूसरे नंबर पर आ गया है। हालंकि थोड़ी राहत की खबर ये हैं कि राजधानी भोपाल के 16 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं। सभी 16 इलाकों में 21 दिन से कोई भी नया मरीज नहीं मिले हैं। ऋषि नगर, साकेत नगर, बागसेवनिया, अलकापुरी, अयोध्या नगर, अवधपुरी और निशातपुरा थाना कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए हैं।
बड़ा हॉटस्पॉट बना भोपाल का जहांगीराबाद
• Patrakar Sudhir Mishra