एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamalnath) और उनके सांसद बेटे नकुल नाथ (Chhindwara MP Nakulnath) मंगलवार को 95 दिन बाद छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, लेकिन इससे पहले ही जिले की राजनीति में उबाल आ गया है। बीजेपी नेताओं ने उन्हें आते ही क्वारंटीन में भेजने की मांग की है। बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने कमलनाथ को पत्र लिखकर भी यही निवेदन किया है।
छिंदवाड़ा।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamalnath) एवं उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ (Chhindwara MP Nakulnath) के मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचने से पहले ही यहां राजनीतिक गरमाहट बढ़ गई है। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू (Chhindwara BJP President) ने कमलनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे दिल्ली एवं भोपाल के रेड जोन से छिंदवाड़ा ग्रीन जोन में आ रहे हैं। इसलिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद 14 दिन अपने शिकारपुर स्थित निवास पर क्वारंटीन रहें। बीजेपी नेताओं ने जिले के कलेक्यर को ज्ञापन देकर भी यही मांग की है।