वोडाफोन आइडिया की वित्तीय हालत खराब, एयरटेल और जियो की बल्ले-बल्ले



वोडाफोन आइडिया की खराब वित्तीय सेहत का फायदा एयरटेल और जियो को मिल रहा है। जानकारों ने कहा किया वोडाफोन-आइडिया की खराब वित्तीय स्थिति की वजह से एयरटेल और जियो की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है। बताया गया है कि समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाया मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से वोडाफोन आइडिया की वित्तीय सेहत और खराब हो सकती है। एक्सिस कैपिटल ने कहा कि उसने मोबाइल आपरेटरों के राजस्व के अनुमान को और कम कर दिया है। इसकी वजह है आपरेटरों के ग्राहकों की संख्या ठहरी हुई है। इसके अलावा लाकडाउन की वजह से 2जी-3जी कनेक्शन वाले बहुत कम पुराने ग्राहक 4जी सिम ले रहे हैं। नोट में कहा गया है कि यदि ये अंकुश कुछ और आगे बढ़ते हैं,तब आपरेटरों की राजस्व की उस सम्भावित वृद्धि पर भी आंशिक असर पड़ेगा। दिसंबर, 2019 में दरों में वृद्धि के बाद आगामी महीनों में दूरसंचार कंपनियों का राजस्व बढ़ने की उम्मीद थी। एक्सिस कैपिटल की दूरसंचार क्षेत्र पर रिपोर्ट में कहा गया है, हम मोबाइल आपरेटरों के वित्त वर्ष 2021-22 के राजस्व के अनुमान में 1-6 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। इसके अलावा ब्याज, कर, मूल्यह्रास तथा देय राशि से पूर्व की आमदनी (ईबीआईटीडीए) में 0.2 से एक प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपेटरों द्वारा दिसंबर, 2019 में शुल्कों में की गई वृद्धि का असर ग्राहकों द्वारा रिचार्ज कराने पर 2020 के कैलंडर वर्ष के पहले नौ माह में दिखेगा, लेकिन सेवाओं की न्यूनतम दर तय करने के मामलों में लॉकडाउन की वजह से देरी होगी।


 





 







Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image