शिवराज ने दिग्विजय सिंह, उमा भारती और कमलनाथ से फोन पर की बात की, उन्हें तैयारी की जानकारी दी

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संकट से निपटने के लिए तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों दिग्विजय सिंह, उमा भारती और कमलनाथ से फोन पर बातचीत की है। मुख्यमंत्री चौहान ने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति और प्रदेश सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। फोन पर हुई बातचीत में शिवराज ने कोरोना संकट को लेकर सरकार की तैयारी के बारे में उन्हें बताया। इसके बाद उन्होंने कोरोना संकट को दूर करने के लिए सुझाव मांगा है। 


मध्य प्रदेश में अब तक 451 संक्रमित और 36 मौतें हाे चुकी हैं। भोपाल से सटे विदिशा में एक दिन में 11 नए संक्रमित मिले हैं। इंदौर में गुरुवार को 22 नए संक्रमित मिले। वहां अब तक 235 संक्रमित और 26 मौतें हो चुकी हैं, भोपाल में 109 संक्रमित हो चुके हैं। यहां एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। राज्य सरकार के संक्रमण रोकने के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। प्रदेश सरकार ने 20 जिलों में जहां संक्रमित मिले, वहां की 46 बस्तियों को हॉटस्पॉट मानकर सील करने के आदेश दिए हैं।


कोरोना कोटा से मिलेगा 32 लाख गरीबों को राशन 
इधर, कोरोना संकट के चलते प्रदेश के 32 लाख ऐसे व्यक्तियों को नि:शुल्क राशन प्रदान किया जाएगा, जिनके पास राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्रता पर्चियां नहीं हैं। इनमें वे लोग शामिल हैं, जो राज्य द्वारा निर्धारित 25 श्रेणियों में आते हैं और जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। इन्हें एक माह का राशन राज्य सरकार के कोराना कोटे से दिया जाएगा। इसमें 4 किलो गेहूं एवं 1 किलो चावल प्रति व्यक्ति प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा भी 3 माह का निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा।