शिवराज कैबिनेट में अब काम का बंटवारा / नरोत्तम मिश्रा को कोरोना नियंत्रण में लगाया; कमल पटेल और गोविंद सिंह खेती-किसानी देखेंगे, तुलसी सिलावट के हवाले शिक्षा व्यवस्था

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के गठन के अगले दिन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। तुलसी सिलावट जल संसाधन विभाग का कामकाज संभालेंगे। गोविंद सिंह राजपूत सहकारिता और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग देखेंगे। कमल पटेल कृषि मंत्री बनाए गए हैं। मीना सिंह आदिम जाति कल्याण विभाग देखेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने पांचों मंत्रियों के कार्यों का विभाजन भी कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा के पास स्वास्थ्य के साथ गृह विभाग भी है, लेकिन उन्हें केवल कोरोना नियंत्रण और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य दिए गए हैं। 



नरोत्तम मिश्रा, गृह विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री 


मंत्री मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) संजय शुक्ला और प्रभारी प्रमुख सचिव (आयुष) महेश अग्रवाल को जोड़ा गया है। 


इनके कार्य - 



  • कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए राज्य स्तर पर प्रबन्धन एवं समन्वयन करना। 

  • कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सा उपकरणों, दवा एवं सामग्रियों की व्यवस्था, अस्पताल प्रबंधन, सर्वे, सैंपलिंग, टेस्टिंग तथा उपचार आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना। 

  • प्रदेश के शासकीय एवं निजी अस्पतालों, समाजसेवियों, सभी प्रकार के स्वास्थ्य संगठनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर कठिनाइयों को दूर करना। 

  • जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स से चर्चा करना एवं उनके द्वारा तैयार रणनीति एवं लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना। 

  • समाजसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों, व्यापार /उद्योग /कृषि एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि संगठनों तथा धर्मगुरुओं आदि से संवाद बनाये रखना और सहयोग लेना। (ये बिंदु सभी मंत्रियों को करना है।)

  • कोरोना संक्रमण के समय में स्वास्थ्य में एक माह में किये गए महत्वपूर्ण निर्णयों का परिपालन सुनिश्चित करवाना। (ये बिंदु सभी मंत्रियों को करना है।)