सरकार ऑटो, सीमेंट समेत इन 15 इंडस्ट्री के कामकाज को दे सकती है छूट

उद्योग मंत्रालय (Ministry Of Industry) ने गृह मंत्रालय से की सिफारिश की है कि ​ऑटो (Auto), इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) समेत 15 इंडस्ट्री को कुछ शर्तों के साथ कामकाज की छूट दी जाए. हालांकि अभी तक इस सिफारिश पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. उधर, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर लॉकडाउन के दौरान दी गई पुरानी छूट को सख्ती से बहाल करने की सिफारिश की है.


 


ऑटो, स्टील मिल, सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर शामिल


उद्योग मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से की गई अपनी सिफारिश में करीब 15 सेक्टर में कंपनियों को काम करने की छूट की मांग की है. 15 सेक्टर में ऑटो, स्टील मिल, सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर शामिल हैं. उद्योग मंत्रालय ने कहा है कि इस सेक्टर की कंपनियों को एक शिफ्ट में 20-25 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की छूट मिलनी चाहिए. एक्सपोर्ट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर को भी सेफगार्ड के साथ खोला जाना चाहिए. उद्योग मंत्रालय ने रबर, ग्लास, प्लास्टिक, जेम्स एंड ज्वेलरी को भी छूट देने की सिफारिश की है.


बता दें कि गृह मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों से लॉकडाउन खोलने पर सुझाव मांगे हैं. उद्योग मंत्रालय की सिफारिश भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा है. अभी तक सरकार ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. आज शाम तक अंतिम फैसला आने की संभावना है.


 


कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस में कामकाज को खुली छूट 


इस बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा है कि लॉकडाउन में दी गई पुरानी छूट सख्ती से बहाल किया जाए. कई राज्यों में ट्रकों की आवाजाही में रुकावट पर गृह मंत्रालय ने आपत्ति जताई है और कामगारों को आने जाने के लिए पास नहीं मिलने की शिकायत दूर करने को कहा गया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि ट्रकों की आवाजाही के लिए कोई स्पेशल पास की जरूरत नहीं होगी. जिन फैक्ट्री को छूट मिली है उनके कर्मचारियों को आने जाने से ना रोका जाए. कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस में कामकाज को खुली छूट दी जाए. इस चिट्ठी में कोई नई छूट नहीं दी गई है.


Popular posts
वैक्सीनेशन के बाद डॉक्टर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CMHO ने कहा- अच्छी बात है, इम्युनिटी बूस्टर का काम करेगा टीका
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री VS गवर्नर:राज्यपाल कोश्यारी सरकारी विमान में बैठ गए थे, CM उद्धव ने उड़ान की मंजूरी नहीं दी; उतरकर टिकट लेकर दूसरे प्लेन से देहरादून गए
शराब नहीं, ईंधन से बढ़ा MP का राजस्व:पेट्रोल-डीजल की बिक्री हर साल 7% बढ़ी, लेकिन कमाई 34%, शराब की खपत में 21% की वृद्धि, आय केवल 19% बढ़ी
Image
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में तल्ख बहस:कृषि मंत्री बोले- दुनिया जानती है कि पानी से खेती होती है, खून से खेती सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है
CM हाउस पहुंंचे कमलनाथ:शिवराज से 20 मिनट की मुलाकात, किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बात
Image