सफाईकर्मियों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी पिता- पुत्र गिरफ्तार, आरोपी बोला- मस्जिद के सदर ने कहा था ये हमें परेशान कर रहे मारो

देवास. खातेगांव में शुक्रवार सुबह तीन दो सफाईकर्मियों पर मोहल्ले में रहने वाले आदिल ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। एक सफाईकर्मी बुरी तरह घायल हुआ है। गंभीर हालत में उसे देवास जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले में हमलावर आदिल, हमले में शामिल उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका भाई फरार है।


पुलिस पूछताछ में आदिल ने चाैंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि जामा मस्जिद के सदर गाेप खां ने जुम्मे की नमाज के दिन कहा था कि जब से लाॅकडाउन चालू हुआ है, तब से ये लाेग हम नमाजियाें काे परेशान कर रहे हैं। तुम लाेग भी उन्हें माराे।